आज वोटिंग से कुछ घंटे पहले आंध्र प्रदेश में कम से कम पांच जगहों पर काफी हंगामा हुआ. लोग नेताओं से पैसे की डिमांड करने लगे, जो उनसे वोट के बदले देने को कहा गया था. वैसे तो यह पूरी तरह अवैध और गलत है लेकिन इस राज्य के लिए कोई नई बात नहीं. दिलचस्प यह है कि जिस तरह से महंगाई बढ़ी है, उसी तरह से एक वोट की कीमत भी बढ़ती गई. जी हां, TOI की रिपोर्ट के मुताबिक कई विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में वोट के बदले कैश की कीमत 1,000 से लेकर 6,000 रुपये तक है.
आज प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों के साथ-साथ 175 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है. इससे पहले शनिवार को प्रचार का शोर थम गया था लेकिन कुछ जगहों पर कथित रूप से रुपये बांटने का खेल जारी रहा. पलनाडू के सतेनापल्ली में 18वें वार्ड के वोटरों ने सड़क पर उतरकर हंगामा करना शुरू कर दिया. उन्होंने दावा किया कि उन्हें रुपये देने का वादा किया गया था लेकिन अब तक नहीं मिला.