केंद्र सरकार की योजना धरातल पर उतारने के सराहनीय प्रयास। जलवायु परिवर्तन एफसीऔर मानवीय स्वास्थ्य पर इसके दुष्प्रभावों को रोकने के लिए भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन झारखंड सरकार स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी की टीम जिले भर में विभिन्न विभागों एनजीओ प्राइवेट संस्थानों को जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों एवं इसकी रोकथाम के लिए अपने विभिन्न क्रियाकलापों में इसके उपाय को लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जिसके तहत आईडीएसपी द्वारा प्राइवेट एनजीओ एवं गैर सरकारी संस्थाओं को हीट वेव से बचाव के लिए प्याऊ आदि खोलने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसी योजना पर पहल करते हुए मोनिका फाउंडेशन द्वारा धनसार चौक के पास एक प्याऊ खोला गया।
दिनांक 12 मई दिन रविवार को इस प्याऊ का शुभारंभ किया गया मौके पर मोनिका फाउंडेशन के निदेशक मनोहर दास,सारिका अग्रवाल,श्याम अग्रवाल,विवेक अग्रवाल के साथ साथ जिला आईडीएसपी की टीम जिसमे जिला सर्विलांस पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी सदर अस्पताल धनबाद डॉ राजकुमार सिंह जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर ऋतुराज अग्रवाल आईडीएसपी के रवीश चंद्र सिन्हा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उपस्थित थे। प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के धनसार चौक से।