जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तपसी ग्राम पंचायत इलाके के अंतर्गत जानबाजार आदिवासी पाड़ा स्थित बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बुथ क्रमांक 243 के मतदान केंद्र पर ताला लटका कर विरोध जताया. जामुड़िया के जानबाजार गांव में लंबे समय से बिजली नहीं है.जिस कारण यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर आज जानबाजार आदिवासी अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय से सटे इलाके में काफी तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई. यहां बूथ क्रमांक 243 है और उस बूथ पर आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के चुनाव से पहले जब मतदानकर्मी बूथ पर पहुंचे तो क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं ने विरोध करते हुए मतदानकर्मी के द्वारा मतदान केंद्र में विद्युतीकरण के लिए लाए गए जनरेटर को मतदान केंद्र में उतारने नहीं दिया।वही घटना की सूचना पाकर जब पुलिस मतदान केंद्र को अपनी हिफाजत में लेने गयी तो ग्रामीणों ने पुलिस को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया। इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि उनको यहां पर बिजली की काफी समस्या है कई बार यहां पर प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि उनकी इस समस्या को दूर किया जाए लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है जिस वजह से उनको खास करके उनके बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यही वजह है कि आज उन्होंने मतदान कर्मियों द्वारा जनरेटर उतारने नहीं दिया गया इनका साफ कहना है कि जिस तकलीफ से यह लोग पूरे साल गुजरते हैं मतदान कर्मियों को भी उसे तकलीफ को समझने की जरूरत है तब कहीं जाकर प्रशासन उनकी समस्याओं को दूर करेगा उन्होंने कहा कि वह मतदान के खिलाफ नहीं है वह जरूर मतदान करेंगे लेकिन यहां पर जनरेटर उतारने नहीं देंगे।
Posted inWEST BENGAL