शुक्रवार को महाशक्तिशाली सौर तूफान धरती से टकराने के बाद पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र को सुपरचार्ज कर दिया। इस घटना के चलते ब्रिटेन और जर्मनी में आसमान नॉर्दर्न लाइट से जगमगा उठे , जिसे देखकर लोग हैरान हो उठे। अमेरिका के नेशनल समुद्रीय और वायुमंडलीय प्रशासन (NOAA) ने बताया कि सूर्य के अंदर हुई बड़ी हलचल के बाद तेज लपटें बाहर उठी है,
जिससे कोरोनल मास इजेक्शन (प्लाज्मा और चुंबकीय क्षेत्रों के उत्सर्जन) हुआ है। इस मास इजेक्शन के बाद चुंबकीय तूफान पैदा हुआ जो शुक्रवार को पृथ्वी से टकराया। इसके चलते नॉर्दर्न लाइट बहुत तेजी से आसमान में चमकने लगी।