मीडिल ईस्ट में चल रही अशांति के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने युद्धविराम के लिए हमास के सामने अहम शर्त रखी है। शनिवार को सिएटल में एक फंडरेजर इवेंट में उन्होंने दावा किया कि अगर हमास ने बंधकों को रिहा कर दिया तो गाजा में युद्ध में ‘कल’ युद्धविराम संभव है।
कार्यक्रम के दौरान बाइडन ने कहा, ‘शुरू करने से पहले, मैं बंधकों से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर देना चाहूंगा। आप जानते हैं, कल युद्धविराम होगा अगर…हमास ने बंधकों, महिलाओं, बुजुर्गों और घायलों को रिहा कर दिया। इजरायल ने कहा है कि यह हमास पर निर्भर है कि वो युद्धविराम चाहते हैं कि नहीं। अगर हमास युद्धविराम चाहता है तो वह बंधकों को रिहा करेगा। हम कल ही इसे समाप्त कर देंगे और संघर्ष विराम कल से शुरू होगा।’