शुक्रवार रात करीब 10 बजे आई तेज धूल भरी आंधी ने दिल्ली को झकझोर कर रख दिया। आंधी की रफ्तार 40 से 94 किमी प्रति घंटे तक रही और इसका असर लगभग एक घंटे तक रहा। आंधी के बाद हल्की वर्षा भी हुई। आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए। धूल के बवंडर में लोगों के लिए वाहन चलाना मुश्किल हो गया। ऐसे में बहुत से चालक तो जहां थे वहीं खड़े होकर यह आंधी थमने का इंतजार करने लगे। आंधी की सबसे तेज रफ्तार राजधानी के पालम इलाके में 92 किमी प्रति घंटा रही। आईजीआई पर उड़ानें प्रभावित धूल भरी आंधी के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर कई उड़ानें प्रभावित हुई। प्रभावित उड़ानें एयरपोर्ट पर आंधी के थमने तक ठहरी रहीं। करीब दो दर्जन उड़ानें विलंब से रवाना हुई। डायल के अनुसार दो उड़ान जो दिल्ली की ओर आ रही थी, उन्हें जयपुर डाइवर्ट करना पड़ा।
92 KM तक की रफ्तार से चली आंधी, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं इमारतें क्षतिग्रस्त
