लोकसभा चुनाव के बीच पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीतिक टिप्पणी शुरू हो चुकी है। तेलंगाना के सीएम और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा चूक (इंटेलिजेंस फेलियर) की वजह से पुलवामा हमले हुए।
वहीं, इसके बाद बीजेपी ने सर्जिकल स्ट्राइक का फायदा उठाया था। कांग्रेस सीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए सवाल रेवंत रेड्डी ने मोदी सरकार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक हुआ भी या नहीं हुआ, हमें नहीं पता है। किसी को इस बारे में नहीं पता है।