मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के समर्थन में जनसंपर्क करने पहुंचे बिहार के कैबिनेट मंत्री मदन साहनी । मुंगेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मदन सहनी ने कहा कि देश की जनता एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को बनना चाहती है । वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए बताया कि लालू राबड़ी के 15 वर्ष के शासन में 118 नरसंहार हुआ था।

जबकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 18 वर्ष के कार्यकाल में एक भी नरसंहार नहीं हुआ । केंद्र की सरकार कोरोना काल के बाद से लगातार देश के 80 करोड़ गरीब परिवारों के बीच 5 किलो मुक्त अनाज देने का काम कर रही है।