प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र की नंदुरबार रैली में कांग्रेस को खुली चुनौती दी. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देशवासियों, मैं बड़ी जिम्मेदारी और दायित्व के साथ कहना चाहता हूं कि वंचितों का जो अधिकार है, चाहे वह एससी हो, एसटी हो, ओबीसी हो… मोदी उसका चौकीदार है. जब मोदी जैसा चौकीदार हो तो किसने अपनी मां का दूध पिया है जो आपका हक छीन सकता है. मैं तो गरीबी में बड़ा हुआ पीएम ने कहा कि वंचितों,
आदिवासियों की सेवा मेरे लिए परिवार के सदस्य की सेवा जैसी है. मैं कांग्रेस के शाही परिवार की तरह बड़े घराने से नहीं निकला हूं. मैं तो गरीबी में ही बड़ा हुआ हूं, मुझे पता है कि यहां आपने कितनी तकलीफ उठाई है. आपके जीवन में भी मुश्किलों का पहाड़ था. कितने ही आदिवासी परिवारों के पास पक्का घर नहीं था. आजादी के 60 साल बाद भी गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी.