गाजा के मिस्र सीमा पर बसे रफाह शहर के पूर्वी भाग में इजरायली सेना और फलस्तीनी लड़ाकों के बीच लड़ाई जारी है। सोमवार रात से इजरायली सेना की जारी कार्रवाई में अभी तक 35 लोग मारे जा चुके हैं। मारे गए लोगों में चार महीने का एक बच्चा भी शामिल है।
इजरायली सेना के अनुसार, टैंकों और बख्तरबंद वाहनों की ब्रिगेड पूर्वी रफाह इलाके में कार्रवाई कर रही है, जबकि ड्रोन से हवाई हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों में हमास और इस्लामिक जिहाद के करीब 100 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को चेतावनी दी है कि अगर उसने रफाह पर बड़ी कार्रवाई की तो उसे सभी तरह के हथियारों की आपूर्ति रोक दी जाएगी।