जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले वर्ष नौ मई की अप्रत्याशित हिंसा को लेकर माफी मांगने से इनकार कर दिया है। एक दिन पहले सेना ने नौ मई हिंसा के लिए सार्वजनिक माफी न मांगने पर इमरान की पार्टी से किसी तरह की बातचीत से इनकार किया था।
नौ मई हिंसा की बरसी पर गुरुवार को पाकिस्तान में तनावभरा माहौल रहा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) नेताओं ने हिंसा को इमरान खान को निशाना बनाने के लिए एक साजिश बताया। दूसरी ओर, पाकिस्तान की सेना ने पीटीआइ समर्थकों के हिंसक विरोध प्रदर्शन की निंदा की और संकल्प लिया कि वह गुनहगारों को उनके हिंसक कृत्यों से बच निकलने की अनुमति नहीं देगी।