
काल वैशाखी का प्रभाव धनबाद में देखने को मिला। आज दिनांक 9/5/2024 धनबाद में काल वैशाखी का प्रभाव देखने को मिला, गर्मी और उमस भरी मौसम से कुछ वक्त के लिए निजात मिली , मौसम सुखद और सुहाना हो गया,कुछ दुर्घटना भी हुई, पोपलर नर्सिंग होम के पेड़ गिर जाने से आधा दर्जन गाड़ियां छतीग्रस्त हो गई, इसके अलावा बिजली तार को भी चपेट में ले लिए आधा धनबाद का बिजली बंद है बिजली विभाग मिस्त्री मरम्मत के कार्य में जुटे है , इसके अलावा किसी भी प्रकार कोई नुकसान का सूचना नही है।