मैं इस देश का हनुमान हूं और ये देश मेरा राम है. सीना चीर के दिखा दूंगा, अंदर बैठा हिंदुस्तान है… यह डायलॉग एक्टर और सिंगर पवन सिंह का है. लेकिन पिछले दिनों जब उन्हें भाजपा ने आसनसोल से लोकसभा का टिकट देने की घोषणा की तो उनके कई ऐसे गाने वायरल होने लगे जिसे अश्लील और आपत्तिजनक कहा जाने लगा. साली जी और भाभी जी… जैसे बोल वाले गाने शेयर करते हुए भाजपा पर भी सवाल खड़े हो गए. जल्द ही पवन सिंह ने मना कर दिया.
कुछ समय बाद उनके बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबर आई. हालांकि तब तक एनडीए ने यहां से उपेंद्र कुशवाहा का नाम फाइनल कर लिया था. भाजपा में रहते हुए पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय लड़ने का फैसला कर खलबली मचा दी. आज पवन सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. इससे पहले कई हफ्तों से उनका धुआंधार प्रचार चल रहा है. कभी कहा गया कि भाजपा कार्रवाई करेगी. कुछ भोजपुरी सितारों के बयान आए कि उन्हें मनाने की कोशिशें हो रही हैं लेकिन वह नहीं माने. वह पीएम नरेंद्र मोदी को आदर्श मानते हैं लेकिन स्थानीय नेताओं पर जमकर बरसते हैं.