पिछले चार-पाँच वर्षो से लगातार जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध करा रही सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल ने आज विश्व थैलेसीमिया दिवस पर थैलेसीमिया से पीड़ित चार वर्षीय मासूम बच्ची तनु कुमारी को जिले के सरकारी ब्लड बैंक एसएनएमएमसीएच (पीएमसीएच) से रक्त उपलब्ध कराया l पीड़ित बच्ची की माँ ने जो गिरिडीह की रहने वाली हैं संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान से संपर्क कर रक्त की मांग करते हुए कहा कि पहले भी संस्था के द्वारा कई बार बच्ची को रक्त उपलब्ध कराया गया हैं आज फिर से आवश्यकता है

कृपया मदद करें l सूचना प्राप्त होते ही श्री चौहान ने ब्लड बैंक प्रबंधक से बात कर बच्ची के लिए रक्त प्रदान करने का आग्रह किया जिसे स्वीकार कर ब्लड बैंक द्वारा रक्त प्रदान कर दी गई, श्री चौहान ने कहा कि एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक हमारे जिले का एकमात्र ऐसा ब्लड बैंक हैं जहा दूसरे जिलों के भी थैलेसीमिया बच्चों को लाभ पहुंचता है इसलिए इस ब्लड बैंक के लिए जितना हो सके उतना रक्तदान शिविर तथा स्वैच्छिक रक्तदान करनी चाहिए हमारी संस्था हर उस बच्चे के साथ खड़ी हैं जो थैलेसीमिया से पीड़ित है l