5G स्पीड का एक्सपीरियंस बहुत से लोग ले चुके हैं, जहां यूजर्स को एक हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है. अब दुनिया का पहला 6G डिवाइस का प्रोटोटाइप सामने आया है यह 100 Gigabits (GB) प्रति सेकेंड की स्पीड से डेटा ट्रांसमिट कर सकता है.
यह 300 फीट से ज्यादा के एरिया को कवर कर सकता है. यह मौजूदा 5G टेक्नोलॉजी की तुलना में 20 गुणा ज्यादा फास्ट है. यह कई लोगों के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है. यह डिवाइस स्मार्टफोन नहीं है. इस 6G डिवाइस को जापान ने तैयार किया है. इस डिवाइस को कुछ कंपनी ने पार्टनरशिप के तहत बनाया है. इसमें DOCOMO, NTT कॉर्पोरेशन, NEC कॉर्पोरेशन और के नाम शामिल हैं.