मुंगावली
राजेश कौशिक की रिपोर्ट
मुंगावली कृषि उपज मंडी में अन्नदाता के आने से लौटी रौनक
उड़द का भाव पिछले 2 दिन में रहा 6000 के उपर
आज कृषि मंडी मुंगावली में फिर से रौनक देखने को मिली है अन्नदाताओं के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में उड़द की फसल विक्रय हेतु बह मंडी में आए और ये फसल को एकाएक बेचना उन किसानों की मजबूरी है जिनके पास फसल को सुरक्षित रखने का स्थान नही है । कुछ लोगो ने इस फसल को विक्रय इसलिए किया है की उनको मौसम विभाग के द्वारा बारिश की चिंता दुबारा सता रही है कुछ उड़द की फसल को गीले रूप में ही विक्रय करते देखा गया।अब सभी को सोयाबीन की फसल का इंतजार है क्योंकि 70% फसल अभी खेतो में है जिसमे यहां की मुख्य फसल सोयाबीन की कटाई बाकी है इसके अलावा इस बार धान की खेती भी अधिक देखने को मिली है।