गया से बड़ी खबर आ रही है चार अलग-अलग जगह ब्रजपात ने मचाया कहर गया से बड़ी खबर आ रही है फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुरीसर्वे में नीम के पेड़ पर वज्रपात होने से लगभग दर्जन भर लोग झुलझ गए। घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ईलाज के लिए लाया गया है। जिसमें एक 50 वर्षीय सरोज देवी की मौत हो गई और लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में इलाज जारी है। दो लोग को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया और फतेहपुर के ग्राम डगरा में वज्रपात के चपेट में आने से विश्वनाथ यादव की मौत हो गयी।वही फतेहपुर के बगल मोहनपुर प्रखंड के सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम बर्दाग में वज्रपात गिरने से एक मवेशी की मौत और दूध निकाल रही महिला घायल हो गई,जिसे इलाज के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर लाया जा रहा है ।
वहीं घटना की सूचना मिलते हैं फतेहपुर थाना के पुलिस अपने दलबल के साथ पहुंचे साथ ही स्थानीय सीओ और बीडीओ भी मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी लिए ।साथ ही सभी का इलाज सही ढंग से करवाये जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों व डॉक्टर को भी निर्देश दिए है। वही घटना के बाद डीएम डॉक्टर त्याग राजन एसएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए है कि सभी घायलों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा दिया जाए। साथ ही 24 घंटे के अंदर मृतकों के परिवार वालों को आपदा मुआवजा की राशि देना सुनिश्चित करें । वही डीएम ने भी इस घटना को लेकर दुख जताया है और परिवार वालों को सांत्वना दिया है।