10 मई को भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी करेंगे नामांकन।

10 मई को भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी करेंगे नामांकन।

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशी डोर टू डोर जनता से संपर्क साधने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में बक्सर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में भाजपा के प्रदेश मंत्री वेदव्यास चौबे डोर टू डोर जाकर जनता से संपर्क कर रहे हैं। इसी क्रम मे मंगलवार की संध्या रामगढ़ में पहुंचे श्री चौबे ने मीडिया के समक्ष एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमे मोदी की गारंटी अबकी बार 400 पार के नारा को सफल बनाने के लिए बक्सर लोकसभा क्षेत्र के जनता से अपील की। युवा नेता ने बताया कि बक्सर सीट से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को भारी मतों से विजई बनाकर बक्सर संसदीय क्षेत्र को विकास का केंद्र बनाना है। युवा नेता ने बताया कि 10 मई को भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी का बक्सर के लाल किला मैदान में नामांकन होगा जिसमें बक्सर की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।

इस मौके पर कैमुर के युवा महामंत्री विकास कुमार पांडेय ने जनता से अपील किया कि पिछले कार्यकाल में आप लोग जो उम्मीद नहीं कर पाए उस उम्मीद को धरातल पर उतारकर मिथलेश तिवारी पूरा करने का काम करेंगे। वहीं कुछ यूथ भाजपा के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री वेदव्यास चौबे के नेतृत्व में सभी बक्सर लोकसभा के नौजवान युवाओं की टोली पूरी तरह से यूथ प्रदेश मंत्री वेदव्यास चौबे के साथ में भाजपा को मजबूत बनाने के लिए पुरजोर तैयारी में लगी हुई है। वहीं युवाओं ने कहा कि जब से प्रदेश मे युवा मंत्री वेदव्यास चौबे कमान संभाले हैं तब से लेकर आज तक भाजपा काफी ग्रोथ की हुई है, युवाओं ने कहा कि बिहार के युवा मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रदेश मंत्री वेदव्यास चौबे का सपना साकार होकर रहेगा हम लोग बक्सर लोकसभा से दिल्ली पार्लियामेंट जीताकर भेजने में मिथिलेश तिवारी को कामयाब व कारगर साबित होंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *