आज से नॉमिनेशन चालू डीएम ऑफिस में 7 से 14 मई तक प्रत्याशी नामांकन करेंगे |

आज से नॉमिनेशन चालू डीएम ऑफिस में 7 से 14 मई तक प्रत्याशी नामांकन करेंगे |

सासाराम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी कैमूर के कार्यालय कक्ष में आज मंगलवार से नामांकन पत्र दाखिल होगा।नामांकन पत्र 7 से 14 मई तक 11 से 3 बजे तक जमा लिया जाएगा।सोमवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए डीएम सावन कुमार ने बताया कि 11 और 12 मई को नामांकन नहीं होगा।नामांकन को ले सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।भारत निर्वाचन आयोग से जारी प्रेस नोट के अनुसार 34 सासाराम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।जिसके अनुसार नामांकन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी।विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उनके समर्थकों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वाहनों की काफी भीड़ होने की संभावना है। शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु नामांकन अवधि के लिए समाहरणालय एवं आसपास दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

नामांकन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी सावन कुमार ने पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।भभुआ शहर में नौ स्टैटिक पॉइंट बनाए गए हैं।जिसमें समाहरणालय के मुख्य द्वार, समाहरणालय परिसर अंतर्गत मुख्य द्वार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ के पास, समाहरणालय परिसर का दक्षिणी पश्चिमी द्वार,अखलासपुर बस स्टैंड के पास ड्रॉप गेट, कैमूर स्तंभ उप विकास आयुक्त के आवास के पास ड्रॉप गेट, एकता चौक,जयप्रकाश चौक और सर्किट हाउस के मुख्य प्रवेश द्वारा के बगल में पश्चिम दिशा में ड्रॉप गेट बनाया गया है।प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर 7 से 14 मई तक 9 से 5 बजे तक उपस्थित रहेंगे।उम्मीदवार के वाहन सहित अधिकतम तीन वाहन समाहरणालय मुख्य प्रवेश द्वार जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर परिधि के बाहर तक आएंगे।इसके उपरांत उम्मीदवार सहित पांच व्यक्ति ही समाहरणालय मुख्य प्रवेश द्वार से समाहरणालय परिसर में प्रवेश करेंगे।इस दौरान एसपी ललित मोहन शर्मा,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार मौजूद रहे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *