जी हां आमतौर पर सोने के आभूषण खरीदने वाले इस उधेड़ बुन में रहते हैं की सोना थोड़ा सस्ता हो जाए तो खरीदेंगे लेकिन सोना का भाव कभी बढ़ता है तो कभी घटता है इसका पूर्ण समाधान लेकर आया है तनिष्क। तनिष्क अपने ग्राहकों के लिए दे रहा है बहुत सारी सुविधा। यदि आप तनिष्क में सोने के आभूषण खरीदने के लिए किसी भी दिन जिस भाव पर बुक करते हैं फिर सोने का भाव बढ़े तो आपको उसी भाव पर मिलेगा जिस पर आपने बुक किया था परंतु यदि भाव घटता है
तो आपको घटे हुए भाव पर सारे आभूषण दिए जायेंगे। यही नहीं आज से 12 मई तक अक्षय तृतीया के अवसर पर 10 हजार से ज्यादा डिजाइनों में रोजाना पहने जाने वाले आधुनिकतम डिजाइनों और रेंज के सभी आभूषणों पर 20% तक की भारी छूट भी दे रहा है। रुकिए आपके पुराने आभूषणों को जब 22 कैरेट सोने का हो पर 100% एक्सचेंज ऑफर भी तनिष्क में उपलब्ध है बात यहीं खत्म नहीं होती यदि आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है तो और भी बहुत कुछ है आपके लिए तनिष्क में। 10 हजार डिजाइनों, में हर प्रकार के आभूषणों की खरीदारी और ऑफर का लाभ उठाने के लिए धनबाद के बैंक मोड स्थित तनिष्क के शोरूम में जाकर जानिए क्या क्या ऑफर है आपके लिए प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से