संसद भवन की सुरक्षा को लेकर एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) ने बुधवार को मॉक ड्रिल की. इस ड्रिल में एनएसजी के कमांडो और हेलिकॉप्टर शामिल रहे. NSG के पैरा ट्रूपर्स ने संसद भवन के पास एयर सर्वे किया. बता दें कि कुछ दिनों पहले इसी जगह पर NSG ने हेलीकॉप्टर से संसद भवन पर अपने कमांडो उतारे थे. पिछले साल दिसंबर में संसद की सुरक्षा में चूक हो गई थी, जब दो लोग सदन के भीतर घुस गए थे और स्मॉग का इस्तेमाल किया था.
इससे सदन के भीतर धुआं फैल गया था. NSG कमॉडो ने मॉक ड्रिल मे लिया हिस्सा बता दें कि, एनएसजी ने बुधवार को संसद भवन की सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल की थी. इस मॉक ड्रिल में हेलिकॉप्टर और एनएसजी कमांडो ने हिस्सा लिया. इस दौरान हेलिकॉप्टर से एयर सर्वे भी कराया गया. वीडियो में एनएसजी कमांडो को हेलिकॉप्टर से संसद की छत पर उतरते देखा गया साथ ही NSG की टीम संसद भवन और उसके आस पास सिक्योरिटी ड्रिल करते भी दिखी.