स्वच्छ भारत की उड़ रही धज्जियां तराना नगर परिषद शासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं उठा रहा है जिम्मेदारी जी हां तराना नगर का कूड़ा कचरा अपने-अपने नगर परिषद के वाहनों में ट्रैक्टर मैजिको में ट्रेंचिंग ग्राउंड चक्कर का लगा रहे तराना नगर परिषद के पास ट्रेंचिंग ग्राउंड नहीं है माना जाए कि अगर है तो क्यों कूड़ा कचरा वहां पर क्यों नहीं डाला जा रहा है नगर परिषद के द्वारा वाहन खड़े करने का प्रांगण मैं ही कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है जिससे आसपास के रे रहे वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी नौबत बनी है की जहां नगर परिषद के द्वारा कूड़ा कचरा डाला जा रहा था वहां के किसानों के खेत लगे हुए हैं जिससे किसानों का कहना है कि हम ठीक से खेती नहीं कर पा रहे हैं जलपान की सारी व्यवस्था गंदगी होने के कारण अर्थ व्यर्थ हो रही है आपको बता दें कि जहां कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है उसके ठीक सामने नर्मदा माता मंदिर के नाम से मंदिर भी है और मेन रोड भी है जो सीधा महादेव खोरा नाम से प्रसिद्ध मंदिर जाने का मार्ग है रोड के पास ढेर सारा कूड़ा कचरा होने के कारण गंदी बदबू का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों को
Posted inMadhya Pradesh