इंडी गठबंधन के प्रत्याशी बिनोद सिंह के नामांकन में पहुंचे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन

इंडी गठबंधन के प्रत्याशी बिनोद सिंह के नामांकन में पहुंचे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन

इंडी गठबंधन के प्रत्याशी बिनोद सिंह के नामांकन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन गिरिडीह पहुंचे और भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का जनसभा बुधवार को पपरावाटांड फुटबाल मैदान में हुआ। इस दौरान जनसभा में सीएम के साथ गांडेय प्रत्याशी कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, कोडरमा प्रत्याशी बिनोद सिंह, आरजेडी नेता गौतम सागर राणा के साथ गिरिडीह इंडी गठबंधन के नेता सतीश केडिया, धनंजय सिंह, राजेश यादव, राजेश सिन्हा, कृष्ण मुरारी शर्मा समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। .

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम चम्पाई सोरेन ने कहा की देश में झारखंड का पहचान खनिजों वाले प्रदेश के रूप में जाना जाता है। लेकिन मोदी सरकार ने श्रम कानून में बदलाव कर इस राज्य की परिभाषा ही बदल दिया है। सीएम सोरेन ने कहा की हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद वो खुद भी प्रयास में रहे की हेमंत सोरेन की हर योजना सही से लागू रहे। ग्रामीणों को उसका फायदा मिलता रहे। और अब अबुआ आवास योजना को लेकर वो खुद भी सक्रिय है। गांव गांव तक आबुआ आवास योजना को पहुंचाने का लक्ष्य है। और इस दिशा में राज्य सरकार तेजी से काम भी कर रही हैं। इधर जनसभा को संबोधित करते हुए माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने 2024 के चुनाव को देश की सबसे बड़ी लड़ाई बताते हुए कहा की हर हाल में इंडी गठबंधन को इस लड़ाई को जितना हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *