जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर 7 मई नहीं, अब 25 मई को मतदान होगा. BJP समेत कई राजनीतिक दलों और नेताओं ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर खराब मौसम के आधार पर अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित करने की मांग की थी. हालांकि पीडीपी प्रवक्ता मोहित भान ने चुनाव स्थगित होने पर कहा कि हमारे दल को रोकने के लिए वे एकजुट हुए हैं. महबूबा मुफ्ती के प्रति लोगों के भारी समर्थन को देखकर दिल्ली की घबराहट ने चुनाव की तारीख बदलने पर मजबूर किया.
एक वीडियो पर मचा बवाल मोहित भान ने कहा, ‘दिल्ली की घबराहट ने उन्हें चुनाव की तारीख बदलने और भाजपा की समर्थक पार्टियों को चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी करने की सुविधा देने के लिए मजबूर किया है… हमने एक वीडियो में देखा (जिसे हमने चुनाव आयोग को शिकायत के साथ प्रस्तुत किया) कि कैसे पहाड़ी समुदाय के मतदाताओं को मुफ्ती को वोट न देने की धमकी दी गई. उनसे कहा गया कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो उन्हें 1947 की तरह के हालात का सामना करना पड़ेगा.’