पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को गृह मंत्रालय ने एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी है. मंत्रालय ने रेखा पात्रा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में बीजेपी के 5 और नेताओं को भी सुरक्षा दी है. बीजेपी प्रत्याशियों पर खतरे की आशंका को लेकर आईबी ने रिपोर्ट दी थी, जिसके आधार पर गृह मंत्रालय ने संदेशखाली सहित 5 अन्य प्रत्याशियों को भी एक्स और वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है.
इन प्रत्याशियों में मिली X और Y कैटेगरी की सुरक्षा गृह मंत्रालय ने आईबी की रिपोर्ट के आधार पर पश्चिम बंगाल के 6 उम्मीदवार को एक्स और वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी है. इन सभी की सुरक्षा में CISF के जवान तैनात किए जाएंगे. बशीरहाट से उम्मीदवार रेखा पात्रा को X कैटेगरी की सुरक्षा. झारग्राम से उम्मीदवार प्रनत टुडू X कैटेगरी की सुरक्षा. रायगंज से उम्मीदवार कार्तिक पॉल Y कैटेगरी की सुरक्षा. बहरामपुर से उम्मीदवार निर्मल साहा X कैटेगरी सुरक्षा. जयनगर से कैंडिडेट अशोक कंडारी को X कैटेगरी सुरक्षा. मथुरापुर से प्रत्याशी अशोक पुरकैत को X कैटेगरी की सुरक्षा दी है.