सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत तेतुलमारी कोल डंप में कोल डंप के लाखों टन कोयला में लगी आग को काबू पाने के लिये धनसार के माइंस रेस्क्यू के फायर बिग्रेड के दमकल गाड़ी से जलती कोयला पर पानी डालते देखा गया। डंप में असंगठित मजदूर के प्रतिनिधि मनोज मल्लाह उर्फ मनोज सरदार ने कहा कि बी सी सी एल प्रबंधन के मनमानी के कारण ही कोयला में आग लग रही है,
जिससे लाखो टन कोयला में आग लग रही है,करोड़ों रुपये की राष्ट्रीय संपति जलकर राख हो रही है। मनोज सरदार ने बताया कि तेतुलमारी कोल डंप के लगभग 1 हजार असंगठित मजदूरो के समक्ष भुखमरी की स्थित उत्पन्न हो गया है।रोड सेल को अलॉटमेंट नही होने से असंगठित मजदूर के समक्ष रोटी के मोहताज हो गये है, फायर बिग्रेड के कर्मियों ने बताया कि सुबह से 8 ट्रिप पानी लेकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।