भारत में लाखों लोग डेटिंग एप का इस्तेमाल करते हैं। कई एप काफी पॉपुलर हैं तो कई नए-नए एप्स हैं। आपमें से कई लोग होंगे जो इन डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये डेटिंग एप्स डाटा प्राइवेसी के लिहाज से बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सभी डेटिंग एप्स यूजर्स का डाटा विज्ञापन एजेंसियों और कंपनियों को बेचती हैं। इसके बदले उन्हें मोटी रकम मिलती है। मॉजिला फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक 25 में से 22 डेटिंग एप्स अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को मानते ही नहीं हैं। वे अपने यूजर्स के निजी डाटा का सौदा करते हैं और विज्ञापनदाताओं को डाटा बेचते हैं। इनमें से कईयों का डाटा लीक का इतिहास रहा है।