यदि आप चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं, तो आप बदरीनाथ धाम के दर्शनों के साथ ही प्रकृति के दीदार की हसरत भी पूरी कर सकते हैं। बदरीनाथ क्षेत्र में स्थित उर्गम घाटी में तीर्थाटन और पर्यटन के लिहाज से कई ऐसी जगह हैं, जो मन को आनंदित और सुकून देती हैं। यहां वर्षभर पर्यटकों की आवाजाही बनीं रहती है।
इसी घाटी में पंचम केदार कल्पेश्वर मंदिर भी स्थित है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ से 10 किमी पहले हेलंग नामक स्थान से उर्गम घाटी के लिए अलग से सड़क मार्ग जाता है। यह मार्ग करीब 16.50 किमी है। तीर्थयात्री उर्गम घाटी में तीर्थाटन के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य, झरने, दुर्लभ वन्यजीव और कलकल बहती कल्पगंगा के दीदार कर सकते हैं।
0:35 / 1:07