हल्द्वानी में आवारा जानवरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि वह सड़कों से लेकर शहर के गली मोहल्लों में आतंक मचाने लगे हैं। पिछले 6 महीनों में 1 दर्जन से अधिक घटनाएं शहर के विभिन्न इलाकों में हुई है जिनमें आवारा जानवरों ने लोगों को गंभीर रूप से घायल किया है। आवारा जानवरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी खुद पत्र लिखकर जिलाधिकारी को आवारा जानवरों से निजात दिलाने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने बताया है कि वह खुद आवारा जानवरों के हमले का शिकार होते-होते बचे हैं, लिहाजा पत्र के बाद अब प्रशासन भी हरकत में आ गया है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है की जिलाधिकारी से आवारा जानवरों को रखने के लिए स्थान चिन्हित किए जाने मांग की है और अब फिर से गौशाला बनाने के लिए भूमि दिए जाने का पत्राचार किया गया है। जल्द ही भूमि चयन करके आवारा गोवंश को रखने के लिए गौशाला बनाई जाएगी। पंकज उपाध्याय ने कहा कि शहर में कई अन्य प्रकार के जानवरों का भी आतंक है उनसे भी निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
Posted inLatest News