हल्द्वानी में बीते 9 सितंबर को वनप्लस मोबाइल शोरूम से चोरी हुए लाखों के मोबाइल का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है। कोतवाली से महज 200 मीटर दूर शातिर चोरों ने मोबाइल शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद से वह फरार हैं। फिलहाल पुलिस की कई टीमें बिहार, दिल्ली और नेपाल बॉर्डर सहित कई इलाकों में दबिश दे रही हैं पुलिस को अब तक केवल यह पता चल पाया है कि चोरी करने वाला गैंग बिहार का घोड़ा सहन गैंग है। जो एक के बाद एक अलग अलग शहरों में घटनाएं करता है बताया जा रहा है कि इस गैंग ने इस घटना से ठीक 10 दिन पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में भी एक ब्रांडेड घड़ी के शोरूम में बड़ी चोरी की थी। एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि सभी टीमें एक्टिव मोड में काम कर रही हैं। जल्द ही इन शातिर चोरों को पकड़ लिया जाएगा साथ ही शहर के सभी व्यापारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने शोरूम या दुकानों की पर्याप्त सुरक्षा रखें और चौकीदारों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। साथ ही पुलिस टीमों को भी रात्रि चेकिंग और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
Posted inLatest News