पर्यावरण के ऊपर काम करने वाली संस्था फ्रेंड्स क्लब के तत्वाधान में प्याऊ लगाया गया। संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी अरुण भारतीया ने कहा कि गर्मी के तेज मौसम में राहगीरों को ठंडा पानी पीने का उपलब्ध करवाया जा रहा है पिछले कई वर्षों से गर्मियों के मौसम में वाटर हट का आयोजन हम लोग करते हैं इस वर्ष से पानी की सेवा राहगीरों तक पहुंचाने के लिए टोटो वाहन द्वारा प्रत्येक मार्ग पर सेवा प्रदान की जाएगी।
अध्यक्ष महेंद्र बगड़िया ने कहा कि लोगों की सेवा करना कि हम लोग का मुख्य उद्देश्य है। वर्षा कल के मौसम में व्यापक मात्रा में पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे संस्था के सभी सदस्य पौधारोपण के साथ-साथ निरंतर पौधे की देखभाल भी करते हैं जब तक पौधा पेड़ का स्वरूप ना बन जाए इसका प्रमाण यह है कि विगत 20 वर्ष पहले से जहां हम लोगों ने पौधारोपण किया था आज वह पौधा पेड़ का स्वरूप बन चुका है इसके लिए आम नागरिकों का भी सहयोग रहा है। सचिव मुकेश बरनवाल, पुनीत केड़िया ,राम प्रसाद गुप्ता, उमेश काजोडिया, कोषाध्यक्ष राकेश झुनझुनवाला, अमित भूत,रवि शर्मा ,अमित गोयल एवं वाटर हट प्रोजेक्ट के मुख्य दाता अभिषेक बगड़िया मुख्य रूप से उपस्थित थे।