जैन धर्म के दस दिवसीय पर्युषण पर्व की समाप्ति के साथ ही नगर में क्षमावाणी का कार्यक्रम बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। क्षमावाणी कार्यक्रम के अंतर्गत नगर में चलसमरोह निकाला गया जो की चौक बाजार से प्रारंभ होकर नंदनी नगर पहुंचा जहां से अल्प विराम के पश्चात टेकापार पहुंचा वहा जैन धर्म शाला में इसका समापन किया गया। आपको बता दें कि जुलूस के क्रम में सबसे पहले धर्म ध्वजा रखे नन्हे बच्चे तो उनके पीछे जैन युवा शक्ति का अखाड़ा वही श्री जी की पालकी के पीछे पुरुष वर्ग और अंत मे महिला मंडल एवं बहु मंडल चल रहा था। वही दूसरी ओर जैन समाज के विशेष पर्व पर्युषण के समापन के साथ ही जैन समाज द्वारा क्षमावाणी महोत्सव मनाया गया जिसमे समाज जन द्वारा चल समारोह नगर में मुख्य मार्गो से निकाला गया। नगर के मुस्लिम त्यौहार कमेटी के प्रदेश सचिव श्री मुजीब अंसारी जी एवं हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष श्री सुनील सोनी जी द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया।
Posted inMadhya Pradesh