-प्रियंका ने ‘क्रिश’, ‘बर्फी’, ‘फैशन’, ‘डॉन 2’, ‘मैरी कॉम’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी कई खूबसूरत फिल्मों में काम किया, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब प्रियंका को सिर्फ और सिर्फ इंडस्ट्री में रिजेक्शन्स फेस करने पड़े. Cavanaugh James के पॉडकास्ट Read The Room में प्रियंका चोपड़ा ने अपने बॉलीवुड से हॉलीवुड के सफर पर बात की.
सिनेमा में शानदार काम करने के बावजूद उन्हें रिजेक्शन्स मिले. प्रियंका ने बिना अपने शब्दों को मिक्स किए कहा- मेरे लिए बॉलीवुड से हॉलीवुड जाना मतलब फिर से नई शुरुआत करने जैसा था. मैंने शुरू से शुरुआत की. मैं अपने देश में एक ही मैग्जीन के कवर पर 6 बार आ चुकी थी. और यूएस में मेरे साथ कोई मीटिंग तक नहीं करना चाहता था. मुझे ये सब पाने में बहुत मेहनत करनी पड़ी. कई बार परेशानियां आपको शांत करती हैं. मैंने सोचा कि ये सब झेलने के बाद मैं अपसेट नहीं होऊंगी