पार्टी के स्तर पर टिकट देने और नहीं देने का निर्णय लिया जाता है, पार्टी का जो भी निर्णय है .मैं उसके साथ हूं उसका पालन करना मेरा धर्म है.उक्त बातें धनबाद के निवर्तमान सांसद पीएन सिंह ने बोकारो मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। तीन बार सांसद रहने के बाद भी पार्टी द्वारा उन्हें टिकट नहीं दिए जाने पर उनके और उनके कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस समय के साथ सब ठीक हो जाएगा कार्यकर्ता थोड़ा मर्माहत थे,
लेकिन उसे दुरुस्त कर लिया जाएगा. भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के साथ मंच साझा नहीं करने के बात पर उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई जब धनबाद दौरे पर थे तो, उन्होंने मंच साझा किया था. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार चुनाव प्रचार में केंद्र बिंदु होता है. वह डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क अभियान चलता है. हर जगह मैं मौजूद रहूं यह जरूरत नहीं है.मैं अपनी पार्टी के साथ हूं।