बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित संस्था प्रयास इंडिया के वार्षिक उत्सव Rainbow 24 का आगाज रविवार को सुबह 5:30 बजे DUC ग्राउंड में ‘ खेलो इंडिया खेलों ‘ के साथ हुआ, जिसका उद्घाटन डॉ घनश्याम सर ने किया। प्रतिस्पर्धा में खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़, जलेबी दौड़ जैसे कई खेलों का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
डॉ घनश्याम सर ने खेल के महत्त्व के बारे में बताए,ओर ध्यानचंद का उदाहरण देते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया और सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा की बच्चों में खेल भावना का विकास करना उनके सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयास इंडिया के स्वयंसेवकों,बच्चों , प्रयास इंडिया के पूर्व छात्र रवि सर , अभिषेक सर ने अपना योगदान दिया।