पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी और उषाग्राम मे आसनसोल लोकसभा सीट के तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन मे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की चुनावी सभा होने वाली है, ऐसे मे सभा मे शामिल होने के लिए तृणमूल के आदिवासी नेता और समर्थक भारी संख्या मे कुलटी सभा स्थल पर पहुँचे हुए हैं, मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की सभा दोपहर दो बजे से शुरू होने वाली है, सभा शुरू होने से पहले जब आदिवासी नेताओं को सभा स्थल पर जब कहीं जगह नही मिली तब आदिवासी नेताओं ने शभा स्थल मे ही हंगामा शुरू कर दिया
उन्होने तृणमूल के राज्य और जिले को नेतृत्व करने वाले नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया की उन्होने मुख्यमंत्री की होने वाली सभा मे आदिवासी नेताओं को तबज्जू नही दिया, मंच तो दूर की बात उन्हें अलग से कहीं बैठने की भी जगह उपलब्ध नही करवाई जबकि आसनसोल मे आदिवासी समाज तृणमूल के साथ जमीनी स्तर पर जुड़ा हुआ है, अपना खून पसीना जलाकर तृणमूल पार्टी का झंडा ढोता है, यहाँ बाहरी नेताओं को जगह दी जा रही है, उन्होने तृणमूल के राज्य और जिले को नेतृत्व करने वाले नेताओं के खिलाफ अपना विरोधिता जताते हुए कहा की वह प्रचंड धुप और गर्मी के बिच सड़क पर ही खड़े होकर अपनी नेत्री मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का भाषण सुनेंगे, हालांकि तृणमूल विधायक विधान उपाध्याय ने आदिवासी नेताओं की विरोधिता पर पर्दा डालते हुए कहा की यह दीदी के प्रति उनका प्यार है की वह उनके साथ मंच पर बैठने की मांग कर रहे हैं, पर यह संभव नही है, फ़िरभी वह आदिवासी नेताओं को कहीं बैठाने की वेवस्था करवा रहे हैं।