ChatGPT को आम लोगों के लिए लॉन्च करने के बाद से ही, AI जगत में काफी हलचल मची है. जल्द ही Google और Microsoft जैसी बड़ी कंपनियों ने भी अपने-अपने AI चैटबॉट्स लॉन्च कर दिए और अब दुनियाभर में लोग इनका इस्तेमाल कर रहे हैं. Meta कंपनी थोड़ी देर से इस क्षेत्र में आई, मगर उम्मीद है कि भविष्य में उन्हें इस नई तकनीक से फायदा जरूर होगा, हालांकि अभी इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है
Meta कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में कंपनी की कमाई संबंधी रिपोर्ट के दौरान निवेशकों को बताया कि आने वाले समय में Meta के लिए AI काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है. जुकरबर्ग जानते हैं कि इससे कंपनी के सभी प्लेटफॉर्मों पर काफी फर्क पड़ेगा, लेकिन उनका कहना है कि फिलहाल इससे सीधे तौर पर पैसा कमाना मुश्किल है. जुकरबर्ग के मुताबिक AI से कमाई शुरू होने में अभी कई साल लग सकते हैं.