तंजीमें अहले सुन्नत ऊल जमात की तरफ से रानीगंज के बड़ी मस्जिद में आज एक पीस मीटिंग का आयोजन किया गया , इस पीस मीटिंग में बड़ी मस्जिद के इमाम मौलाना मुजफ्फर हुसैन रिजवी और मस्जिद के सेक्रेटरी मौजूद थे । इन्हीं की अगुवाई में यह पीस मीटिंग हुई ,इनके अलावा इस मीटिंग के दौरान रानीगंज के तमाम मस्जिदों के मौलाना और सचिव गण उपस्थित थे, यहां सैयद नूरी अशरफी मौलाना असद उल कादरी, मौलाना अब्बास, मौलाना अनवर रजा, मौलाना नसीम रजा , मुख्य रूप से उपस्थित थे। साथ ही कयी स्थानीय लोग भी इस मीटिंग में मौजूद रहे ।कार्यक्रम के बारे में बताते हुए मौलाना अलहाज मुजफ्फर हुसैन रिजवी साहब ने बताया कि आज यहां एक पीस मीटिंग का आयोजन किया गया ।जहां बड़ी मस्जिद के साथ-साथ रानीगंज के तमाम मस्जिदों के इमाम और सचिव गण उपस्थित थे , यहां सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि रानीगंज में होने वाले किसी भी निकाह में ना ही DJ बजाये जायेगे और ना ही पटाखे फोड़े जाएंगे ,और रात 11 से पहले निकाह की सारी रस्में मुकम्मल कर ली जाएंगी इसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि रानीगंज में होने वाले किसी भी निकाह में अगर किसी परिवार ने बाहर से किसी मौलाना को लाकर निकाह की रस्में पूरी करने की कोशिश की यह नहीं होने दिया जाएगा।
Posted inLatest News