देशवारी में नल जल योजना के तहत बना जलमिनार हाथी के दांत साबित हो रहें हैं!! केरेडारी : सरकार लगातार प्रयासरत हैं कि लोगों को शुद्ध और पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था मिले इसके लिए महत्वकांक्षी योजना के रूप में हर घर नल जल योजना चला रही है! लेकिन नल जल योजना का निर्माण कार्य ऐसा हो रहा है कि कहीं एक तरफ से बन रहा है तो दूसरी तरफ से बिगड़ते भी जा रहा है कहीं पर बोरिंग की जगह पुराना चापकाल में हीं वाटर पंप लगा कर चंद दिनों के लिए पानी की सफलाई कर दी जा रही जो चंद दिनों में हीं पानी के अभाव में शोभा की वस्तु बन कर रह गए हैं! इसी कड़ी में बेंगवरी पंचायत के कोदेव गांव के देशवारि टोला में लगा जलमीनार हाथी के दांत के समान बनाया गया है! उक्त जल मीनार से पानी सफलाइ के लिए लोगों के घरों तक पाइप बिछाई गई है नल भी लगाया गया है पर पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हो पा रहा है! ग्रामीणों के घरों में लगे नल शोभा की वस्तु बन कर रह गई है
Posted inJharkhand