एमपीएल से छाई लेकर निरसा की ओर आ रहे बल्कर वाहन ने पांड्रा मोड़ स्थित लगाए गए बैरिकेट को धक्का मार दिया। बैरिकेट की चपेट में आने से पांड्रा निवासी 45 वर्षीय रहगुल काजी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी। बाद में पहुंचे एमपीएल ओपी प्रभारी गैलेन रजवार पहुंचे तथा लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया। साथ हीं दुर्घटनाग्रस्त बल्कर को जब्त कर ओपी ले गए। एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग में लगे वाहनों की गति सीमा नियंत्रित करने के लिए पांड्रा मोड़ पर पुलिस विभाग द्वारा वेरीकेट लगाया गया है। रविवार की सुबह एमपीएल से छाई लोडकर बल्कर निरसा की ओर आ रहा था। बल्कर पांड्रा मोड पर लगे वेरीकेट से जा टकराया। बैरिकेड बगल में खड़े पांड्रा निवासी रहगुल काजी के ऊपर जा गिरा। जिसकी चपेट में आने से रहगुल काजी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसके इलाज की व्यवस्था करने तथा गाड़ियों की गति सीमा नियंत्रित करने की मांग को लेकर एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी। बाद में एमपीएल ओपी प्रभारी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा ट्रांसपोर्टिंग शुरू करवाई।
Posted inJharkhand