भारत समेत दुनियाभर में जब भी क्रिकेट की बात होती है तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का जिक्र हो ही जाता है. आखिर उन्होंने भारतीय क्रिकेट में जो भूमिका निभाई है, उसे भुलाया नहीं जा सकता. 100 शतक जड़ने और 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान (God Of Cricket) भी कहा जाता है.आज (24 अप्रैल 2024) का दिन उनके लिए बेहद खास है,
क्योंकि सचिन 51 साल के हो गए (Happy Birthday Sachin Tendulkar) हैं. उन्होंने अपने करियर में इतने रिकॉर्ड बनाए हैं कि क्रिकेट इतिहास में उनका नाम दर्ज है. भले ही वे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन कमाई के मामले में अभी भी वह सुपरहिट हैं.