तेलंगाना के जयाशंकर भूपालपल्ली जिले में एक निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया. यह पुल भूपालपल्ली और पेद्दापल्ली जिलों को जोड़ने वाला था. बताया जाता है कि तेकुमातला मंडल में गार्मिलपल्ली के पास भारी बारिश और काफी तेज हवा चलने के बीच निर्माणाधीन पुल धराशायी हो गया. वैसे इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. तेलंगाना में पुल गिरने की इस घटना ने सुरक्षा और गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर दिये हैं. बताया जाता है कि इस पुल का शिलान्यास 2016 में हुआ था. इसका बजट 49 करोड़ रुपये था. दो जिलों के बीच कनेक्टिविटी और यातायात को सुगम बनाने के लिए पुल का निर्माण किया जा रहा था. हालांकि, निर्माण शुरू होने के लगभग नौ साल बाद भी यह परियोजना अब तक अधूरी है.
Posted inNational