23 अप्रैल 2024 की रात आसमान में गुलाबी चांद खिला था. रात गई तो चांद भी चला गया. लेकिन यह हर साल अप्रैल के महीने में होने वाली खूबसूरत प्राकृतिक घटना है. इसे गुलाबी चांद का नाम देने की पीछे की वजह ये है कि इस महीने और मौसम में दुनिया में कई जगहों पर गुलाबी फूल खिलते हैं. इसलिए इसे ये नाम दिया गया है. अगले एक दो दिन इस चांद को दुनिया में लोग देख पाएंगे.
NASA के साइंस मिशन डायरेक्टोरेट के प्रोग्राम कहते हैं कि पूर्ण चंद्र यानी फुल मून महीने में एक बार होता है, जब सूरज, धरती और चांद एक काल्पनिक 180 डिग्री की लाइन पर आते हैं. 24 अप्रैल 2024 की सुबह करीब सवा पांच बजे ये चांद बेहद विशालकाय और अपनी पूरी सुंदरता से चमक रहा था.