विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बैनर तले हनुमान जन्मोत्सव पर रांगामाटी जय माता दी मंदिर परिसर से मंगलवार को जय श्री राम और जय हनुमान के नारे के साथ भव्य और आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने भी जय माता दी मंदिर में माता और हनुमान जी की पूजा अर्चना की। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जिला मंत्री विकास गिरी उर्फ सोनू गिरी ने भगवान श्री राम की मूर्ति की स्थापना हेतु जय माता दी मंदिर परिसर में आधारशिला रखी। गाजे बाजे के साथ हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण बनारस का महाकाल ग्रुप की झांकी थी। इसमें शिव व पार्वती रुपी कलाकार विशालकाय नंदी पर बैठकर गणों के साथ करतब करते दिखाई दिए। त्रिशूल से आग निकालने की कला देखकर सिंदरी की जनता मंत्रमुग्ध हो गई। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री के नेतृत्व में सैकडों युवकों ने गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा में जय श्रीराम, जय बजरंग बली का नारेबाजी करते हुए शहर का भ्रमण कर रोहड़ाबाँध हनुमान मंदिर पहुंचे और महावीरी झंडा स्थल पर झंडा को स्थापित कर शोभायात्रा समाप्त हुई। इसके बीच आर एल कालोनी में जिला मंत्री ने महावीरी पताका लगाया। शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धनबाद जिला मंत्री सोनू गिरी, महानगर कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, मिलन प्रमुख कन्हैया साव, विभाग सह संयोजक आनंद महतो, उपाध्यक्ष दुलाल महतो, रोहित सिंह, रंजीत निषाद, सोनू सिंह सहित सैंकड़ों बजरंगी शामिल थे।
Posted inJharkhand