स्मार्टफोन आज लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है। हर हाथ में और हर घर में स्मार्टफोन हो गए हैं। स्मार्टफोन का इस्तेमाल खाना बनाने से लेकर खाना ऑर्डर करने तक में हो रहा है। इसकी मदद से तमाम तरह के काम घर से ही हो जा रहे हैं। तमाम तरह के बिल फोन से ही चुकाए जा रहे हैं और मनोरंजन के लिए लोग गेम भी मोबाइल पर ही खेल रहे हैं।
हम एक स्मार्टफोन के चक्कर में कितने गैजेट को भूल गए हैं, इसका अंदाजा आपको तब होगा जब आप इस पर विचार करेंगे।
स्मार्टफोन के आने से डिजिटल कैमरा ,कैलकुलेटर, MP3 प्लेयर , GPS नेविगेशन , DVD प्लेयर का इस्तमाल तो जैसे कम सा होगया है