आज दिनांक 23अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सहारा निवेशकों के भुगतान के संदर्भ में सुनवाई थी, देस के 13 करोड़ सहारा निवेशकों को बहुत उम्मीद थी आज सुप्रीम कोर्ट से कि निवेसको के पक्ष में निर्णय होगी , जिससे लूटे पीटे निवेसक के घर में पुनः एक बार रौनक आएगा उनके घर एक फिर दीपक जलेगी खुशियां मनाई जाएगी। लेकिन धन्य हो इस देस के सहकारिता विभाग, जिसने ऐन वक्त पर भाजी मारी सुप्रिम कोर्ट को ऐसा कनविंस किया सुप्रीम कोर्ट अगली तारीख सितंबर माह का दिया है सोचने कि बात है किसी तरह विस्वभारती जनसेवा संस्थान सुप्रीम कोर्ट पहुंची उस भी एक नई तारीख संस्थान के सचिव नागेंद्र कुशवाहा ने बताया कि बहुत उम्मीद से दिल्ली आए थे सुप्रीम कोर्ट का निर्णय से बहुत असहज , निराश महसूस कर रहे है।
Posted inJharkhand