अंटार्कटिका के 138 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक माउंट एरेबस रोजाना लाखों रुपये का सोना उगल रही है। इस ज्वालामुखी से रोजाना निकलने वाली धूल में सोने के कण पाए गए हैं। ज्वालामुखी से रोजाना निकलने वाले सोने की कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है।
न्यूयॉर्क पोस्ट ने आईएफएल साइंस की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि नासा के वैज्ञानिकों ने ज्वालामुखी की धूल का विश्लेषण कर सोना पाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि इस धूल में रोजना करीब 80 ग्राम क्रिस्टलीकृत सोने का पता लगाया है। माउंट एरेबस अंटार्कटिका के डिसेप्शन द्वीप में स्थित है, जो इस क्षेत्र के दो सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।