कटनी__विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन ,कोतवाली टी आई को सौंपा ज्ञापन

शहर में विभिन्न स्थलों पर कुछ राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा राष्ट्र ध्वज तिरंगे को नियम विरुद्ध तरीके से फहराकर राष्ट्र ध्वज संहिता को तोड़कर राष्ट्र ध्वज का अपमान किया जा रहा है, गौरतलब है कि लक्ष्मी आयल हाउस के छत पर तिरंगा लगाया हुआ और उसके ऊपर आकर एस एस का भगवा झंडा लगा हुआ है, जबकि राष्ट्र ध्वज संहिता के अनुसार तिरंगे के ऊपर उसी डंडे पर कोई भी झंडा नहीं लगाया जाना चाहिए, यह सब देखकर भी कटनी का प्रशासन मौन साधे हुए है, राष्ट्रध्वज तिरंगे के सम्मान में आज दिनांक 10/09/2022 विभिन्न संगठनों ओबीसी महासभा, भीम आर्मी, सम्राट अशोक क्लब भारत शाखा कटनी, मौर्य कुशवाहा समाज कल्याण समिति, ओबीसी एसटी एससी वेलफेयर रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन कटनी, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, अजाक्स सहित अन्य कई राष्ट्रवादी समाजसेवी संगठनों की सयुक्त बैठक सुदर्शन धर्मशाला बस स्टैंड कटनी* में संपन्न हुई, व उक्त कृत्य की घोर निन्दा की गई, एवम सामूहिक रूप से सिटी कोतवाली कटनी में प्रदर्शन और ज्ञापन दिया गया। बता दे की ज्ञापन देने में मुख्य रूप से सम्राट अशोक क्लब भारत के जिला अध्यक्ष रमेश मौर्य, विजयबहादुर मौर्य, प्रवक्ता ज्ञांति मौर्य, सुषमा मौर्य, और माया मौर्य मौर्य कुशवाहा समाज कल्याण समिति* से अजय प्रताप मौर्य, दिनेश मौर्य, डा रामविशाल हल्दकार, विजय सिंह मौर्य इत्यादि की उपस्थिति रही।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *