विचार गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए माकपा के वरिष्ठ नेता काली सेन गुप्ता ने कहा कि लेनिन रूसी क्रांति के नायक थे पूरे विश्व में प्रथम समाजवादी क्रांति लेनिन के नेतृत्व में हीं हुआ था। लेनिन मजदूर किसान वर्ग की एकता के पक्षधर थे, उन्हीं की प्रेरणा लेकर माकपा के पार्टी कार्यक्रम के पैरा 7.6 में शामिल किया गया है, जिसमें कहा गया है कि मजदूर वर्ग और किसानों का मजबूत गठबंधन जनता के जनवादी मोर्चे की रीढ़ और उसका आधार है, यह गठबंधन राष्ट्रीय स्वतंत्रता की रक्षा करने दूरगामी जनतांत्रिक रूपांतरण हासिल करने और चौतरफा सामाजिक प्रगति सुनिश्चित करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण शक्ति है। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता राज नारायण तिवारी ने किया, संचालन लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने किया। विचार गोष्ठी को सूर्य कुमार सिंह, गौतम प्रसाद, हेमंत कुमार जायसवाल, रानी मिश्रा, मिठू दास, सुबल चंद्र दास, सविता देवी, राम लायक राम, अनिल शर्मा, शिबू राय आदि ने संबोधित किया।
Posted inJharkhand