इन्दौर शहर लगातार पाँच बार नंबर वन आने के बाद छठी बार की तैयारी कर रहा है और इसमे निगम कर्मचारियों से लेकर जनता का भी भरपूर सहयोग हैं। वही जो जनता स्वच्छता का पुरा ध्यान रखती है,उस शहर व जनता के साथ निगम अधिकारी खिलवाड़ कर रहे है… बताते चले की सडक पर निर्माण कार्य की सामग्री पडी रहती है और कचरा निगम की पीली गाडी गरीब के घर जाकर खडी हो जाती है। साथ ही पाँच से दस हजार रुपए तक जुर्माना वसुल करती हैं उसी शहर में सिरपुर तालाब को लेकर जंहा निगम लाखो रू खर्च करने के ही नई योजना लाया है कि इसे पक्षी विहार बनाना है जिसमें भी निश्चित ही लाखो करोडो रू खर्च होना है और दुसरी तरफ इस इलाके से लगी हुई कई अवैध कॉलोनीयां जो कि निगम के भ्रष्ट आला अधिकारीयो के संरक्षण में ही बसी हैं। श्रषिपैलेस सांईबाबा नगर द्वारकापुरी प्रजापत नगर गुरूशंकर नगर और भी कई कॉलोनीयां हैं जिनका ड्रेनेज का गंदा पानी इसी पक्षी विहार में चोरी चुपके अंदर ही अंदर पाईप लाइन डालकर इसे सिरपुर तालाब के बीच में ले जाकर कई सालो से छोड रखा था इस बात का खुलासा तब हुआ जब शहर में पिछले दिनों हुई भारी बारिश में ये पुरी लाईन मुंह पर से चौक हो गई और घरो में गलियो में ड्रेनेज की गंदगी बहने लगी, तब तालाब मिली हुई लाइन को फोडा गया उसके बाद से तो यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है मच्छरो की भरमार व बदबुभरा वातारण निश्चित ही इसे देखकर किसी बडी बिमारी के फैलने की आशंका है और आसपास के रहवासी परेशान है लेकिन खुलकर विरोध इसलिए नही कर पा रहे हैं कि ये अवैध कॉलोनियां हैं दबी जुबान में लोग कहते मिले कि अधिकारियो का ये संदेश हैं कि ज्यादा नेतागिरी किसी ने की तो रातो रात पुरी कॉलोनी तोड देंगें और कोई भी हमारा कुछ नहीं बिगाड पाऐगा, अब रहवासियो की मजबरी हैं चुप रहना और गंदगी सहना,, अवैध कॉलोनी बसवाने और बसाने का पाप जिन भुमाफियाओ व अधिकारियो ने किया है उसका खामियाजा आज ये बाहर से आकर बसे मजदूर वर्ग के लोग भुगत रहे हैं और अपनी व अपने बच्चो की जान जोखिम में डालकर ये सब सह रहे हैं,, सवाल ये भी है कि बुद्धिजीवी का प्रचार नवनियुक्त महापौर बने पुष्यमित्र भार्गव इन गरीबो की पिडा को समझेगे और समझेगे तो कब जब ये लोग बिमारी से ग्रस्त किसी अपनो को खो देने के बाद, क्या इन भुमाफिया व इसमे शामिल भ्रष्ट अधिकारीयो पर कोई कार्रवाई होगी, या शहर को सिर्फ छठी बार नंबर वन लाने के जुनून में ये सब दबा का दबा ही रहेगा,, हमारे शहर के प्रथम नागरिक हे महापौर कुछ तो दया करो इन गरीबो पर।
Posted inMadhya Pradesh